Jammu & Kashmir

जी.जी.एम. साइंस कॉलेज ने ‘र्नामेंट कॉन्वोकर 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जी.जी.एम. साइंस कॉलेज ने 'र्नामेंट कॉन्वोकर 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जी.जी.एम. साइंस कॉलेज, जम्मू ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए टूर्नामेंट कॉन्वोकर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जो 2 से 6 अक्तूबर तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जम्मू में आयोजित हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई नामी संस्थानों ने भाग लिया। कॉलेज की महिला शतरंज टीम ने उत्कृष्ट रणनीति और समन्वय का परिचय देते हुए रजत पदक हासिल किया। टीम में मेरिलीन कौर, मानवी शर्मा, साक्षी वर्मा और नीलाक्षी राणा शामिल थीं, जिन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद शानदार खेल दिखाया। एथलेटिक्स के क्षेत्र में भी कॉलेज के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आदिल अली जाकिर ने भाला फेंक में रजत पदक, तरूवर शर्मा ने शॉट पुट में कांस्य पदक और सुरज कुमार ने 5 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि कॉलेज की खेल भावना और उत्कृष्टता की परंपरा को और मजबूत करती है। खेल समिति के संयोजक डॉ. राहुल कैत ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों के सहयोग को भी सराहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top