RAJASTHAN

बिजली चोरी से चल रहा था आरएमसी प्लान्ट, लगाया 41 लाख का जुर्माना

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को सांगानेर ग्रामीण क्षेत्र के दांतली में पेट्रोल पम्प के सामने एक औद्योगिक परिसर की जांच की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेंद्र प्रकाश शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता सतर्कता बी एल शर्मा ने बताया कि परिसर में 58 एचपी स्वीकृत भार का एमआईपी कनेक्शन संचालित मिला, जहां मीटर स्थापित पाया गया। जांच के दौरान परिसर के पास स्थापित दुकानों के पीछे एक सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर स्थापित मिला, जिसकी बुशिंग से सिंगल फेज की अवैध केबिल जोडकर परिसर में लाकर विद्युत का अनाधिकृत उपभोग करते हुए आरएमसी प्लांट के लिए विद्युत चोरी की जा रही थी। मौके पर ही वीसीआर भर कर करीब 41 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

जांच कार्रवाई के दौरान सतर्कता शाखा की सहायक अभियंता उपासना सिंह, मीटर शाखा से कमलेश जैन, सहायक अभियंता (एसटी-ओपीएच), जयपुर एवं पवस शाखा से सौरव मीना, कनिष्ठ अभियंता (पवस) गोनेर भी मौके पर उपस्थित थे।

उपभोक्ता को जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए नियमानुसार नोटिस जारी कर दिया गया है। जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवायी जाती है, तो विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। टीम द्वारा मौके से अवैध केबिल को जब्त कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top