Madhya Pradesh

मप्रः ग्वालियर जिले में आठ और जरूरतमंद महिलाएँ बनी “शक्ति दीदी”

मप्रः ग्वालियर जिले में आठ और जरूरतमंद महिलाएँ बनी “शक्ति दीदी”

– जिले में अब तक 79 जरूरतमंद महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में बनाया गया है आत्मनिर्भर

ग्वालियर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आठ और जरूरतमंद महिलाएं “शक्ति दीदी” बनी हैं। इन महिलाओं ने मंगलवार को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी संभाली है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 79 जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी बनाया जा चुका है। मंगलवार को अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी शहर के पांच पेट्रोल पंपों पर पहुँचे और महिलाओं का स्वागत सत्कार कर उन्हें शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से कलेक्टर रुचिका चौहान ने नवाचार किया है। “शक्ति दीदी” नवाचार के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में पेट्रोल पंपों पर नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

इसी क्रम में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने मंगलवार को ठाठीपुर स्थित इंजीनियर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर मोहिनी रजक व फूलन देवी को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद ने लक्ष्मीगंज स्थित श्री हरीलीला सर्विसेज पेट्रोल पंप पर नीतू यादव व अनीता सिंह एवं जैन ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर मिथलेश को, संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग कम्पू स्थित जैन मोटर्स पेट्रोल पंप पर सविता कुशवाह व गुड़िया एवं एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव सिकन्दर कम्पू स्थित देव मंगल बाबा पेट्रोल पंप पर रूबी को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी।

अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि शक्ति दीदियों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें प्रावधानों के अनुसार मानदेय व सुविधायें प्रदान की जाएं। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार पुलिस अधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक एवं शक्ति दीदियों को शामिल कर एक वॉट्सएप ग्रुप में नई शक्ति दीदियों को जोड़ने के लिये भी कहा गया है।

जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाते समय शक्ति दीदियों के प्रति सम्मान का भाव रखें। साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी करें। पेट्रोल पंप पर शक्ति दीदी सुविधाजनक तरीके से काम कर सकें, इसके लिये उनके कार्य का समय प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रखा गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top