Sports

म्योहाल हॉस्टल ने जीती मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

विजेता टीम

– देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम बनी उपविजेता

– प्रधान डाकघर में दो दिवसीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रयागराज, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डाक मनोरंजन क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय एम.पी.सिंह मेमोरियल “जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता“ का मंगलवार को प्रधान डाकघर के ग्राउंड पर समापन हुआ। प्रतियोगिता में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव स्पोर्ट् एकेडमी नैनी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज और देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के बीच खेला गया। जिसमें म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी को 25-22, 25-20 व 25-19 अंकों से हराकर एम.पी.सिंह मेमोरियल जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने प्रधान डाकघर पोस्टल प्रयागराज की टीम को 25-21 व 25-23 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने पुलिस लाइंस क्लब प्रयागराज की टीम को 25-19 व 25-17 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी। प्रतियोगिता के दौरान अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, असफाक अहमद व संतोष कुमार ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

वहीं प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में पुलिस लाइंस क्लब प्रयागराज ने 13 आर्मी प्रयागराज को, प्रधान डाकघर पोस्टल ने टीए बटालियन आर्मी को तथा म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव पब्लिक स्कूल नैनी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया था। मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव व प्रवर अधीक्षक डाकघर सुशील तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। आयोजन सचिव राजेश वर्मा ने आये अतिथियों का बुके भेंटकर व बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top