Uttar Pradesh

कार्लस्टाड विश्वविद्यालय, स्वीडन और बीएचयू के एमओयू का नवीनीकरण

एमओयू का नवीनीकरण

बीएचयू केन्द्रीय कार्यालय में दोनों विश्वविद्यालयों ने दीर्घकालिक साझेदारी और अकादमिक सहयोग पर जताई प्रतिबद्धता

वाराणसी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)और कार्लस्टाड विश्वविद्यालय, स्वीडन ने शैक्षणिक सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपने एमओयू का नवीनीकरण किया है। बीएचयू के केन्द्रीय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में दोनों विश्वविद्यालयों ने नए समझौते का आदान प्रदान किया। दोनों विश्वविद्यालयों ने दीर्घकालिक साझेदारी और अकादमिक सहयोग, अनुसंधान तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने की अपनी साझा प्रतिबद्धता को स्थापित किया।

इस दौरान कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग समन्वयक प्रो. राजेश सिंह, मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च के समन्वयक प्रो. मनोज कुमार मिश्रा तथा सामाजिक विज्ञान संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार यादव उपस्थित रहे। वहीं, कार्लस्टाड विश्वविद्यालय की ओर से उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में इंडिया स्टडीज प्रोग्राम के प्रमुख प्रो. पावेल ओडिनियेक, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय की निदेशक प्रो. जोहाना एल्फग्रेन तथा प्रो. कारोलीना एलेगॉड शामिल थीं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के सुदृढ़ होने से शैक्षणिक उत्कृष्टता में वृद्धि होती है और राष्ट्रों के बीच आपसी समझ विकसित होती है। कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के प्रो. पावेल ओडिनियेक ने शांति अध्ययन, अंतरसंस्कृति शिक्षा और अंतःविषयक अध्ययन में सहयोग को विस्तृत करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया। उन्होंने घोषणा की कि नवीनीकृत समझौते के अंतर्गत कार्लस्टाड, स्वीडन, में प्रत्यक्ष रूप से या ऑनलाइन रूप से संचालित होने वाले कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के लिए बीएचयू के विद्यार्थियों व शोधार्थियों को कोई भी कोर्स फीस नहीं देनी होगी।

उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और अनुसंधान के अवसरों तक समान पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। नवीनीकृत समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य सहयोगात्मक अनुसंधान, संकाय और विद्यार्थियों का आदान-प्रदान, संयुक्त सेमिनारों तथा ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देना है। जो वैश्विक शिक्षा और शांति अध्ययन को बढ़ावा दें। यह नवीनीकरण बीएचयू और कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के बीच निरंतर अकादमिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो वैश्विक शिक्षा, शांति और सतत विकास की साझा दृष्टि को प्रोत्साहित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top