
हमीरपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में एक विवाहिता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पति के दिल्ली जाने को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुरैनी निवासी बबलू पत्नी राम जानकी (30) दाे बच्चे एक बेटा बाबू और बेटी काव्या हैं। परिजनाें ने बताया कि राेजगार के सिलसिले में वह साेमवार काे दिल्ली जाने की बात पत्नी काे बतायी। इस पर पत्नी ने उसे जाने से मना कर दिया, जिसकाे लेकर दाेनाें में झगड़ा हुआ। बबलू शाम की गाड़ी से दिल्ली चला गया। पति के जाने के बाद नाराज राम जानकी ने कमरे में आग लगा ली। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक राम जानकी पूरी तरह झुलस चुकी थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।
थाना प्रभारी निरीक्षक पवन पटेल ने मंगलवार काे बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। मृतका के मायके पक्ष को सूचित करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
