
कानपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तात्या टोपे नगर की माटीकला अत्यंत प्रभावशाली है और यहां के उत्पाद आईआईटी सहित देश-विदेश तक पहुंचते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री के जनपद आगमन पर यहीं निर्मित एक उत्पाद भेंट किया गया था। मिट्टी के दीये पर्यावरण अनुकूल होते हैं और भारतीय संस्कृति की परम्परा को जीवित रखते हैं। हमें इन्हें अपनाकर न केवल कारीगरों का सहयोग करना है बल्कि इस विरासत को भी बचाना है। जनपद को माटीकला के एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
दीपावली की आहट के साथ बिठूर स्थित तात्या टोपे नगर की गलियों में इस समय मिट्टी की महक बसी हुई है। जहां दीपावली के अवसर पर कुम्हार परिवार दिन-रात मेहनत कर पारंपरिक और सजावटी दीये तैयार कर रहे हैं। कहीं पारम्परिक चाक पर बुज़ुर्ग अपनी कला को साध रहे हैं, तो कहीं युवाओं के हाथों में माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिक चाक तेजी से घूम रहे हैं। पकती हुई मिट्टी से उठती सौंधी खुशबू, कतारों में सूखते दीये, भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, सिरवा-गरिया और बच्चों के लिए खास खिलौने इस पूरी बस्ती को दीपावली के उत्सव का जीवंत दृश्य बना रहे हैं। जिसे देखने और कुम्हारों से मिलने जिलाधिकारी पहुंचे। इस दौरान 65 वर्षीय रामआसरे, जो अपने पारम्परिक चाक पर दीये गढ़ रहे थे। जिलाधिकारी से कहा कि उन्होंने अपने बाप-दादा को भी यही करते देखा है। मिट्टी का दीया ही असली दीपावली है। झालर और बल्ब चमकते तो हैं, पर उनकी उम्र कुछ ही दिनों की होती है। मिट्टी का दीया हर बार नई रोशनी और नई उम्मीद लेकर आता है।
तात्या टोपे नगर में लगभग 35 परिवार कुम्हारी कला से अपनी आजीविका चलाते हैं। इनमें से 24 परिवारों को माटीकला बोर्ड द्वारा इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे युवाओं का काम तेज़ और सुविधाजनक हो गया है। जिलाधिकारी ने यहां के कलाकारों से संवाद किया और उन्हें सम्मानित भी किया। पुष्पा प्रजापति ने मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा जिलाधिकारी को भेंट की, जिस पर उन्होंने पारिश्रमिक प्रदान किया और कहा कि इस दीपावली पर वह इन्हीं की पूजा करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए माटीकला से जुड़े कलाकारों को आगामी 11 अक्टूबर से मोतीझील में लगने वाले स्वदेशी मेले में उपयुक्त विक्रय स्थल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन परिसर में भी कलाकार अपने दीपावली से जुड़े उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इन स्थानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, जिससे माटीकला उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और कलाकारों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
