
जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने कहा कि ज़ोहो के स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म – अराटाई की अभूतपूर्व सफलता से भारत के आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने को एक शक्तिशाली बढ़ावा मिला है जिसके हाल ही में 75 लाख से ज़्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राष्ट्रीय गौरव का क्षण है और भारत के बढ़ते तकनीकी आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि अराटाई – जो पूरी तरह से ज़ोहो के स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास ढाँचों पर विकसित किया गया है इस बात का एक जीवंत उदाहरण है कि कैसे भारतीय सोच और भारतीय तकनीक मिलकर विश्व स्तरीय डिजिटल समाधान तैयार कर सकते हैं जो दक्षता और संप्रभुता दोनों सुनिश्चित करते हैं।
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत अब वैश्विक तकनीकों पर निर्भर नहीं है हम उन्हें बना और परिभाषित कर रहे हैं। ज़ोहो का अराटाई स्वदेशी नवाचार का एक उज्ज्वल प्रतीक है और डिजिटल इंडिया तथा विकसित भारत की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है।
उन्होंने ज़ोहो के संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक श्रीधर वेम्बू की दूरदर्शिता और स्वदेशी तकनीक के निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें एक सच्चे स्वदेशी दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में वर्णित किया जिन्होंने हमारी अपनी मिट्टी और आत्मा में निहित विश्व स्तरीय उत्पादों का निर्माण करके भारतीय नवाचार को नई परिभाषा दी है।
गुप्ता ने बताया कि अराटाई—जिसका तमिल में अर्थ चैट होता है—ऊपर से देखने पर सरल लग सकता है लेकिन यह गहन इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और लगभग दो दशकों में परिष्कृत उन्नत इन-हाउस फ्रेमवर्क द्वारा संचालित है। बिना किसी विज्ञापन, बिना किसी अनिवार्य एआई एकीकरण और उपयोगकर्ता की गोपनीयता पर पूर्ण ध्यान के साथ अराटाई एक सुरक्षित, विकर्षण-मुक्त और संप्रभु संचार अनुभव प्रदान करता है—यह सब भारतीय प्रतिभाओं द्वारा भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है।
उन्होंने आगे ज़ोर देकर कहा कि अराटाई का उदय भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की डिजिटल संप्रभुता, साइबर सुरक्षा और स्वदेशी नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाता है, जो तकनीकी स्वतंत्रता की ओर भारत की यात्रा के मुख्य स्तंभ हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
