West Bengal

बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश — भाजपा का ममता सरकार पर प्रहार

अटैक हुआ बीजेपी नेता पर
अटैक खगेन मुर्मू

कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल में आपदा प्रभावितों के बीच राहत कार्य के दौरान घायल और अपमानित हुए दो जनप्रतिनिधियों पर हमले के आरोपितों की पहचान भाजपा ने कर ली है। पार्टी ने मंगलवार को इन हमलावरों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “इनके नाम ही बहुत कुछ कह देते हैं। तृणमूल सरकार एक विशेष समुदाय को राजनीतिक हथियार बनाकर बंगाल को हिंसा और रक्तपात की ओर धकेल रही है। ममता बनर्जी की राजनीति का असली उद्देश्य स्पष्ट है —वह जानबूझकर पश्चिम बंगाल को ‘बांग्लादेश’ बनाने की राह पर ले जा रही हैं।”

पार्टी ने आगे लिखा, “भाजपा और उसके प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस देशविरोधी मानसिकता के खिलाफ लड़ रहे हैं। यही वजह है कि तृणमूल सरकार और उसके समर्थक भाजपा नेताओं पर हमले करा रहे हैं। लेकिन अब ममता सरकार की यह गंदी राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सत्ता रक्त और आतंक से नहीं टिकती। बंगाल की जनता ने निश्चय कर लिया है —तृणमूल का पतन अब निश्चित है।”

भाजपा की इस प्रतिक्रिया के बाद राज्य की राजनीति में फिर एक बार तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top