RAJASTHAN

गांधी महोत्सव में पांच संस्थाओं में परिसंवाद आयोजित

गांधी महोत्सव में पांच संस्थाओं में परिसंवाद आयोजित
गांधी महोत्सव में पांच संस्थाओं में परिसंवाद आयोजित

अजमेर, 7 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अजमेर में जारी दस दिवसीय गांधी महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को पांच संस्थाओं में आयोजित कर गांधी जीवन और दर्शन पर युवा वर्ग के साथ चर्चा की गई।

आज सेंट्रल एकेडमी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित परिसंवाद में साहित्यकार रासबिहारी गौड़ ने भावी शिक्षकों के लिए गांधीवाद की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया। राजकीय विधि महाविद्यालय में आयोजित परिसंवाद में शिक्षाविद डॉ अनंत भटनागर ने बैरिस्टर गांधी से महात्मा गांधी बनने के महत्वपूर्ण पड़ावों पर चर्चा की।

राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल,रामनगर में आयोजित परिसंवाद में डॉ सुरेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को गांधी जी के जीवन प्रसंगों के आधार पर प्रेरित किया।

राजकीय सी सेकेंडरी स्कूल,अजयनगर में आयोजित परिसंवाद में डॉ पिंकी योगी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे गांधी से संबंधित साहित्य को अधिक से अधिक पढ़ेंगे तो अपने व्यक्तित्व में नया परिवर्तन अनुभव करेंगे।

जन शिक्षण संस्थान द्वारा समीक्षा कैंपस में आयोजित परिसंवाद में डॉ सुरेश अग्रवाल ने कहा कि गांधी का सत्य के प्रति अटूट आग्रह था क्योंकि वे जानते थे कि सत्य बोलने वाला विपरीत परिस्थिति में भी पराजित नहीं होता है।

इन विविध परिसंवाद कार्यक्रमों डॉ विभा शर्मा, डॉ वर्षा नालमे,राजीव दीक्षित श्रद्धा श्रेष्ठा,श्वेता आनंद, राधावल्लभ शर्मा ,सियाराम तलेपा, राजेंद्र मेहता और सोनू सिंहल भी उपस्थित रहे। बुधवार को प्रेसिडेंसी स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज में परिसंवाद आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top