RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने 2500 से अधिक लोगों की समस्या का किया निस्तारण

कैमप्

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहरी सेवा शिविर तहत हेरिटेज निगम क्षेत्र में मंगलवार को दो स्थानों पर कैंप लगाया गया। हवामहल जोन के वार्ड 10 से 12 तक का कैंप आमेर रोड परशुराम द्वारा में लगाया गया, जबकि आदर्श नगर जोन के वार्ड 85 से 89 तक के लोगों के लिए कैंप संजय बाजार सामुदायिक केंद्र में लगाया गया। इस दौरान दोनों कैंप में करीब 2500 से अधिक लोगों ने अपनी समस्या का निस्तारण कराया।

आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह और हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने कैंप में जनसुनवाई भी की। कैंप में पट्टा संबंधी 12 फाइलों का निस्तारण किया गया, वहीं डे एनयूएलएम की 17, स्ट्रीट लाइट की 25, जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा की 74, सीवर लाइन की नौ, राशन कार्ड चालू करने के 17 फाइलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके अलावा खाद सुरक्षा एक्ट में नाम जोड़ना, चिकित्सा विभाग, समेकित बाल विकास शाखा, बिजली पानी संबंधी कार्यों का भी निस्तारण करा लोगों ने फायदा लिया। बुधवार को कैंप सिविल लाइन जोन के हरिपुरा शांति नगर स्थित अटल सेवा सामुदायिक केंद्र के वार्ड 38 से 41 के लोगों के लिए कैंप लगाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top