HimachalPradesh

चंद्रशेखर ने किया जिला स्तरीय अंडर-14 (बाल) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर।

मंडी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर में छात्रों की तीन दिवसीय अंडर-14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 12 खण्डों के लगभग 1000 छात्र विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक तौर पर तरोताजा रखते हैं। खेलों से व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास होता है। शारीरिक व मानसिक फिटनेस बढ़ती है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुणों का विकास के साथ-साथ आपसी सहयोग व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। इसलिए प्रत्येक को अपनी व्यस्तताओं के बावजूद खेल के लिए समय निकालना चाहिए तथा नशे जैसी बुराईयों से दूर रहना चाहिए।

इस मौके विधायक चंद्रशेखर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छह बालिकाओं के लिए 1100-1100 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर में बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सन्धोल, बहरी और टीहरा में शीघ्र ही पुस्तकालय की स्थापना/निर्माण किया जाएगा। साथ ही बहरी में इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं बनेहरड़ी और भराड़ी स्कूलों के लिए खेल मैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा राजकीय सह-शिक्षा प्राथमिक पाठशाला सिद्धपुर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के दोनों ओर से लोक निर्माण विभाग द्वारा पीसीसी सड़क और पगडंडी का निर्माण कार्य 90 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top