
उरई, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 9 अक्टूबर को जालौन दौरे की सम्भावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ-साथ जनता को बड़ी सौगातें देने वाले हैं। मंगलवार को आईजी और कमिश्नर ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और जनसभा की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
–पुलिस लाइन में उतरेगा हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर उरई स्थित पुलिस लाइन पर हेलीपैड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर यहीं पर उतरेगा। इसके बाद वे सीधे जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम पहुंचेंगे। इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण पहलू बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से जुड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अंतर्गत बुन्देलखण्ड के समग्र विकास, रोजगार, सिंचाई, सड़क निर्माण और पेयजल जैसी योजनाएं शामिल हो सकती हैं। यह दौरा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने वाला साबित होगा।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा के हाई-अलर्ट जारी कर दिए गए हैं और यातायात प्रबंधन का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, बिजली-पानी और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर यानी गुरुवार को उरई के इंद्रा स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
