
पलवल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।पलवल के गांव धौलागढ़ में वीएचपी नेता एवं उद्यमी के घर में पचास लाख की डकैती के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को सामाजिक सजा देते हुए मुंडन करवाकर उन्हें गांव में घुमाया। बड़ी संख्या में लोग जुलूस देखने के लिए मौके पर जमा हो गए।
घटना पांच व छह अक्टूबर रात की है। धौलागढ़ निवासी ओमप्रकाश के घर में चार अज्ञात लुटेरे गन प्वाइंट पर नकदी और जेवरात लूट ले गए थे। आरोपी जाते-जाते घर की बाइक और स्कूटी भी ले गए। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सीआईए टीम ने पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में साइबर तकनीक और विश्वसनीय मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने देवीलाल पार्क के पास से चारों आरोपियों नवीन, सचिन, रवि और मोनू, सभी निवासी धौलागढ़ को दबोच लिया।
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने मंगलवार को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डकैती की वारदात स्वीकार कर ली है। प्रारंभिक जांच में यह उनकी पहली वारदात प्रतीत हो रही है, हालांकि उनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस लूटी गई नकदी, आभूषण, वाहन और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
