Chhattisgarh

मनरेगा योजना:अब क्यूआर कोड से मिल सकेगी स्वीकृत कार्यों की जानकारी

मनरेगा जाब कार्ड लेकर खड़ी हुई महिलाएं।

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनाए जा रहे रोजगार दिवस के अवसर पर ग्रामीण श्रमिकों को डिजिटल युग से जोड़ने की दिशा में एक नई पहल की गई है। इस अवसर पर श्रमिकों को मनरेगा क्यूआर कोड प्रणाली की जानकारी दी गई जिसके माध्यम से वे अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों की जानकारी सरलता और पारदर्शिता के साथ प्राप्त कर सकेंगे।

सात अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक तथा बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। जनपद के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल श्रमिकों को अपने कार्यस्थल, मजदूरी भुगतान, कार्य स्वीकृति और प्रगति से जुड़ी सूचनाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी।

जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि, मनरेगा में डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने का यह प्रयास पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करेगा। इससे न केवल श्रमिकों को सशक्त बनाया जाएगा बल्कि योजनाओं के दुरुपयोग और जानकारी की कमी जैसी समस्याएं भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तकनीक की मदद से यह कार्य और भी प्रभावी रूप में किया जा सकेगा। रोजगार दिवस के मौके पर उपस्थित श्रमिकों ने नई पहल पर खुशी जताई। श्रमिकों ने कहा कि पहले उन्हें यह जानकारी पाने के लिए कई बार पंचायत कार्यालय जाना पड़ता था लेकिन अब क्यूआर कोड के माध्यम से सारी जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।

रोजगार दिवस के अवसर पर श्रमिकों को बताया गया कि मनरेगा क्यूआर कोड प्रत्येक स्वीकृत कार्य स्थल पर लगाया जाएगा। श्रमिक अपने स्मार्टफोन से इस कोड को स्कैन कर सकेंगे जिससे उन्हें कार्य का नाम, लागत, स्वीकृति तिथि, कार्य की स्थिति, भुगतान की जानकारी सहित कई उपयोगी विवरण तुरंत प्राप्त होंगे। जिन श्रमिकों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं उनके लिए रोजगार सहायकों द्वारा सामूहिक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top