Madhya Pradesh

अनूपपुर: निर्वस्त्र हालत में महिला का हाथ और मुंह बंधा शव मिला, हत्या की आशंका

महिला का शव
जांच करती टीम

अनूपपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य‍ प्रदेश के अनूपपुर जिले कोतमा थाना अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचखुरा में घर के पीछे बाड़ी में 48 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों (अर्धनग्न अवस्था) में मिला है। सूचना पर मौके पर एसडीओपी आरती शाक्य, थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल, एफएसएल टीम ने पहुंचते हुए घटना की हर पहलु से जांच की बात कहीं। वहीं प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार,मृतका के दोनों हाथ और मुंह बंधे हुए थे। उसके सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे पत्थर से वार कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। मृतका की पहचान चंद्रावती नापित के रूप में हुई है। वह गांव में अकेली रहती थी और सब्जी बेचने का काम करती थी।

बताया गया है कि चंद्रावती नापित पत्नी स्व.रमैया अपने घर में अकेली रहती थी। पति का निधन कुछ वर्षों पूर्व हो गया था। जिसका शव मंगलवार की सुबह घर के पीछे बाड़ी में निर्वस्त्र हालत में देखा गया। महिला के हाथ बंधे हुए और सर में धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए जिससे संभावना जताई जा रही है कि महिला के साथ अनैतिकृत करते हुए हत्या की गई है। महिला सोमवार को गांव के बाजार में देखी गई थी जो एक मोबाइल शॉप में रिचार्ज करा रही थी। महिला के घर में कुछ लोगों का आना जाना भी बना रहता था जो देर रात तक रुकते थे। पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े, टूटी चूड़ी, मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त कर जांच कर रही है। साइबर टीम भी घटनास्थल पर मोबाइल के लोकेशन के संबंध में जांच कर रही है।

थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि हर पहलु को लेकर जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top