
मंडी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूरी ऑयल मिल्स लिमिटिड पी मार्क की सीएसआर शाखा सरफरोश फाउंडेशन की ओर से सराज क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की गई। पूरी ऑयल मिल्स लिमिटिड मंडी के प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि इस संस्था का गठन जनसेवा के उद्वेश्य से किया गया है, जिसके द्वारा हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित बादल फटने, भूस्खलन एवं बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित एवं ग्रसित ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित कर अपने दायित्व का निर्वहन किया गया।
उन्होंने बताया कि बीते साेमवार काे सराज के थुनाग, खुनागी, मुरहाग, लेहथाच, गुनास, सवाहारी, शाला नाल , खवारी,टनिपरी, महोगी , सरोआ गांवों के आपदा प्रभावित 400 परिवारों को राशन किट वितरित की गई जिस में चावल, आटा, दालें, हल्दी, नमक, सरसों तेल वितरित किया गया । इस अवसर पर पूरी ऑयल मिल्स लिमिटिड मंडी के प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि पी मार्क जिस प्रकार शुद्ध उत्पाद प्रदान करने में प्रयासरत रहता है।
उसी प्रकार त्रासदी की घड़ी में सरफरोश फाउंडेशन के माध्यम से जनसेवा के द्वारा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में प्रयासरत है। इस प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति में हम उन प्रभावित परिवारजनों के साथ खड़े हैं । संस्था की ओर से यह छोटा सा प्रयास है, कि आपदा प्रभावितों की यथासंभव मदद कर सकें। जिस प्रकार हमने कंबल एवं तिरपाल आपदा ग्रसित परिवारों को उपलब्ध करवाए हैं, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम ये राशन किट्स उन्हें उपलब्ध करवा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
