RAJASTHAN

खैराबाद पंचायत समिति में वाटर कूलर घोटाले की जांच के आदेश, मंत्री मदन दिलावर ने कहा—भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

आदेश

कोटा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खैराबाद पंचायत समिति में वाटर कूलरों की खरीद में हुई अनियमितताओं और कथित कमीशनखोरी के आरोपों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने निर्देश दिया है कि पिछले एक वर्ष में खरीदे गए सभी वाटर कूलरों की गुणवत्ता, भुगतान प्रक्रिया और संपूर्ण रिकॉर्ड को तत्काल सीज किया जाए।

दिलावर ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि मामले की जांच सात दिन के भीतर पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, यदि जांच में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या गड़बड़ी सामने आती है तो दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

दिलावर ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के सख्त खिलाफ हूं। यदि किसी ने भी इस प्रकरण में गड़बड़ी की है, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने जिला कलेक्टर को आदेश दिया है कि उच्च अधिकारियों की पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की जाए, जो पूरे मामले की पारदर्शी जांच करे। समिति को निर्देश दिया गया है कि खरीद से संबंधित सभी दस्तावेजों और भुगतान रिकॉर्ड को जब्त किया जाए तथा सात दिन में जांच रिपोर्ट सौंपी जाए।

मंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शी शासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के मामलों में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top