Jharkhand

वैश्‍य समाज ने आदित्य साहू को किया सम्मानित

सम्मानित करते लोग

रामगढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड के प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आदित्य साहू के मनोनयन के बाद वैश्य समाज में हर्ष का माहौल है।

रामगढ़ में मंगलवार को झारखंड वैश्‍य समाज ने आदित्य साहू को सम्मानित किया। झारखंड वैश्य समाज के महासचिव रविंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रवि साहू, केंद्रीय संगठन मंत्री शिव शंकर साहू, प्रवक्ता संतोष रंजन मोदी सहित अन्‍य को बुके देकर, शाॅल और चुनरी ओढ़ाकर साहु को सम्मानित किया।

मौके पर झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय महासचिव रविन्द्र साहू ने भाजपा के प्रति आदित्य साहू को झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर वैश्य समाज की ओर से आभार प्रकट किया। उन्‍होंने कहा कि झारखंड में वैश्य समाज की आबादी के अनुसार राजनीतिक दल वैश्य समाज को भागीदारी देते हैं। उन्‍होंने कहा कि समाज 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ हक और अधिकार की बात करती है तो वैश्य समाज एकजुट और एकमत होकर वैसे पार्टियों का पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। किसी भी राजनीतिक पार्टियों को जिताने में 54 प्रतिशत की आबादी वैश्य समाज का अहम भूमिका है। संगठन की एकजुटता का परिचय देकर हमलोगों ने कई चुनाव में कई पार्टियों को समर्थन देकर विजय दिलाया है। साहु ने कहा कि झारखंड वैश्य समाज राज्यसभा सांसद सह कार्यकारी अध्यक्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।

वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष रवि साहू ने कहा कि कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष का जिम्मेदारी सौंपने से झारखंड वैश्य समाज में हर्षोल्लास का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top