RAJASTHAN

पवित्र कार्तिक माह शुरू: गोविंद देवजी मंदिर में महिलाओं ने किया दीपदान

पवित्र कार्तिक माह शुरू:गोविंद देवजी मंदिर में महिलाओं ने किया दीपदान

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पवित्र कार्तिक माह मंगलवार से शुरू हो गया। यह पांच नवंबर तक रहेगा। जिसके चलते मंगलवार सुबह पूर्णिमा तिथि होने के कारण कई लोग बुधवार से कार्तिक से जुड़ी विशेष पूजा-अनुष्ठान शुरू करेंगे। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में शरद पूर्णिमा से ही कार्तिक माह की शुरुआत मानी जाती है। ऐसे में मंगलवार को मंगला झांकी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। जैसे ही पट खुले तो मंदिर परिसर राधे राधे से गूंज उठा। दर्शन कर श्रद्धालुओं ने संकीर्तन करते हुए परिक्रमा की। महिलाओं ने दीपदान भी किया। सुबह की अन्य झांकियों में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। दूरस्थ स्थानों से आए महिलाओं के समूह ने गोविंद देवजी की सातों झांकियां की। मंगला से शयन झांकी तक महिलाएं गोविंद मंदिर परिसर के आसपास रही। खाली समय भजन गाने और कीर्तन करने में गुजारा।

गोविंद देवजी के दर्शन कर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के कई समूह हरिनाम संकीर्तन करते हुए दर्शन करने भी पहुंचे। गोपीनाथ जी मंदिर में महिला मंडल की ओर से सुबह-शाम भजन गायन भी हुआ। उल्लेखनीय है कि कार्तिक माह में भजन-कीर्तन, स्नान, दान, गंगा पूजन, दीपदान और तुलसी पूजन पर जोर रहता है। श्रद्धालुओं ने मंदिरों के बाहर बैठे याचकों को फल, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री बांटी।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु गलता जी पहुंचे और तारों की छांव में ही आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गलता परिसर स्थित देवालयों के दर्शन किए और स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। कार्तिक माह में भारी संख्या में लोगों के स्नान करने आने की सूचना से प्रशासन सतर्क नजर आया।

कार्तिक माह में दीपदान की परंपरा है। घर के मुख्य द्वार, तुलसी जी के गमले के पास और कॉलोनी के मंदिर में दीपदान किया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस माह दीपदान और तुलसी पूजन से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी तरह के पापों का नाश होता है। कार्तिक माह में दीपदान और तुलसी पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

इस माह में दीपदान और तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है। इस माह के दौरान सुबह और शाम तुलसी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। जिसमें देशी घी से तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाया जाता है। कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस माह दीपदान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बहुत ज्यादा प्रसन्न होती है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top