RAJASTHAN

लंबित मांगों की अनदेखी के विरोध में राज्य कर्मचारियों ने दी काली दिवाली मनाने की चेतावनी

लंबित मांगों की अनदेखी के विरोध में राज्य कर्मचारियों ने दी काली दिवाली मनाने की चेतावनी

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणाओं की क्रियान्वित नहीं किए जाने और लंबित मांगों की अनदेखी के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने बीस अक्टूबर को काली दिवाली मनाने का ऐलान किया है । इस सम्बन्ध में पन्द्रह अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें कर्मचारियों के द्वारा काली दिवाली मनाने की चेतावनी दी जाएगी।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए महासंघ (एकीकृत) ने 24 सितंबर 2025 को धरने-प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव शिखर अग्रवाल को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राठौड़ ने दिवाली पूर्व दिए जाने वाले बोनस के शीघ्र नगद भुगतान और उसमें बढ़ोतरी किए जाने तथा परिवीक्षा काल में भी बोनस दिए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है। मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में गजेंद्र सिंह राठौड़, कुलदीप यादव, देवेंद्र सिंह नरूका, मोहनलाल शर्मा, नरपत सिंह, अजय वीर सिंह, शिवकुमार, ओम प्रकाश चौधरी, शहीदुद्दीन आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top