RAJASTHAN

लौह पुरुष की 150वीं जयंती : रैली निकालकर दिया यातायात नियमों की पालना का संदेश

jodhpur

जोधपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहर में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन का संदेश देना रहा। रैली उम्मेद अस्पताल के सामने महेश स्कूल के बाहर से रवाना हुई। पुलिस अधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में सडक़ सुरक्षा से संबंधित बैनर व तख्तियां लेकर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, और यातायात संकेतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में अनुशासन, एकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करनी चाहिए। रैली का समापन सुरक्षित चलो, जीवन बचाओ के संदेश के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top