गोपालगंज, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के चन्द्रगोखुला रोड पर वाहन जांच के दौरान सीओ और नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वाहन से 7 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस टीम नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी वाहन की तलाशी के दौरान बैग में बड़ी मात्रा में नकदी पाई गई। वाहन चालक से जब रुपए के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया और मामले की जानकारी निर्वाचन विभाग को दी।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान अवैध धन, शराब या अन्य वस्तुओं के परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब्त रुपये के स्रोत की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
