
गोपालगंज, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
जिला प्रशासन ने इसके सख्त अनुपालन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि इस बार प्रथम चरण में जिले में मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी जबकि मतदान 6 नवंबर को होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके उल्लंघन पर किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दल अपने-अपने प्रचार कार्य में नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि चुनाव की निष्पक्षता बनी रहे।
चुनाव घोषणा के बाद जिले में निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। एफएसटी को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। इन टीमों को प्रत्येक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की घटना न हो सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई ही प्रशासन की प्राथमिकता होगी।
चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के भीतर जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों से राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निकायों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस दिशा में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीतिक प्रचार सामग्री मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
