
कटिहार, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एनआईसी सभागार कटिहार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के घोषणा के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विधानसभा आम निर्वाचन-2025 अंतर्गत 06 अक्टूबर को प्रेस नोट जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता अंतर्गत निहित प्रावधान पूर्णतः प्रभावी हो गया है, जिनका अक्षरशः अनुपालन किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि ECINet App पर की जाएगी और मतदान समाप्ति के बाद आंकड़े निश्चित रूप से प्रविष्ट किए जाएंगे। ईवीएम के बैलेट पेपर में अभ्यर्थियों के नाम के साथ रंगीन छायाचित्र रहेगा। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मोबाइल जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी और मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी में किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल का कार्यालय नही हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
