Haryana

गुरुग्राम: सेक्टर-4 व 9 सब-स्टेशन क्षेत्र में बुधवार काे बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

गुरुग्राम, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा दौलताबाद 220 केवी सब स्टेशन से 66 केवी सबस्टेशन सेक्टर-4 और सेक्टर-9 की लाइन पर एक 66 केवी नए टावर का निर्माण किया जाना है। इस कारण सुरक्षा के मद्देनजर 66 केवी सेक्टर 4 और सेक्टर 9 पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति बुधवार 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सांय बजे तक प्रभावित होगी।

इस दौरान सेक्टर 4, सेक्टर 7, सेक्टर 7 एक्सटेंशन, सेक्टर 9, न्यू कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, सूर्या विहार, कृष्णा कॉलोनी, देवीलाल नगर, ज्योतिपार्क, मदनपुरी, बलदेव नगर, रवि नगर, मनोहर नगर, फिरोज गान्धी कॉलोनी एक व दो और इनके साथ लगते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 10 सब स्टेशन से सेक्टर 4 और सेक्टर 9 सबस्टेशन के सभी फीडरों को बारी-बारी से आपूर्ति की जाएगी। सभी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित समय अवधि में कट लगेंगे और बिजली आपूर्ति भी होगी। शाम आठ बजे के बाद पूर्णतया बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top