Haryana

गुरुग्राम:देश में 75 करोड़ की साइबर ठगी के सात आरोपी पकड़े

-देशभर के पुलिस थानों में इन आरोपियों द्वारा ठगी की 5555 शिकायतें हैं दर्ज

गुरुग्राम, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस द्वारा देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके द्वारा पूरे भारत में 75 करोड़ छह हजार रुपये की ठगी की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि ठगी की वारदातों में देशभर के पुलिस थानों में 5555 शिकायतें दर्ज हैं।

गुरुग्राम पुलिस के साइबर अपराध सहायक आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में सात साइबर ठगों को काबू किया गया है। आरोपी सचिन कुमार व हितेश को साइबर अपराध पूर्व थाना गुरुग्राम में जांच अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक सत्यवान को काबू किया गया। मोहम्मद शहजाद अंसानी निवासी लिमास नगर जिला समस्तीपुर बिहार को सहायक उप-निरीक्षक राकेश द्वारा काबू किया गया।

शिवराज व अभिषेक को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में जांच अधिकारी मुख्य उप-निरीक्षक समित द्वारा गिरफ्तार किया गया। राहुल पांडे निवासी गांव रसूलपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश को सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र द्वारा काबू किया गया। अमरनाथ कुमार निवासी नौरंगा जिला गया बिहार को पुलिस थाना साइबर अपराध से जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक समित ने गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा इन आरोपियों के कब्जा से पांच मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम सेंटर से जांच कराई गई। आरोपियों के खिलाफ देशभर में 75 करोड़ छह हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध में 5555 शिकायतें और 199 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 16 केस हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से गुरुग्राम के थाना साइबर अपराध पूर्व में दो केस व साइबर अपराध थाना दक्षिण में तीन केस दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी करते थे। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top