Haryana

हरियाणा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक की जांच के आदेश

सरकार ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट, त्योहारी सीजन में एसएमओ को दिए सैंपल लेने के अधिकार

चंडीगढ़, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक किसी जिले से सिरप के दुष्प्रभाव को लेकर खबर नहीं आई है। विभागीय टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है।

यह जानकारी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मंगलवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कफ सिरप की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करवाई जा रही है। यह एक तय तिथि का स्टॅाक है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस कफ सिरप के इस्तेमाल की सूचनाएं मिलने के बाद जांच करवाई जा रही है।

अभी तक किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है। अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सरकार द्वारा यह सिरप बैन करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पूर्व में बैन किए गए सिरप को लेकर भी जांच करवाई जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित सिरप बेचने वाले केमिस्टों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह प्रतिबंध पूरी तरह से बरकरार रहेगा।

त्यौहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयों के मामले में कार्रवाई को लेकर बनाई गई नई रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए आरती राव ने कहा कि प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी किए गए हैं कि ड्रग नियंत्रक विंग में स्टाफ की कमी के चलते सभी जिलों में एसएमओ को निर्देश दिए जाएं कि वह अपनी टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मिठाई के सैंपल लें। आरती राव ने बताया कि एसएमओ द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें जाएंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top