
-पीएम मोदी के आगमन को लेकर गोहाना
में जबरदस्त उत्साह
सोनीपत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा
में लगातार तीसरी बार बनी भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
का आगमन सोनीपत मेंआगमन पर
रिकार्डतोड़ भीड़ स्वागतकरेगी।
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि यह
क्षण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता इस अवसर
का साक्षी बनेगा।
मंगलवार
को पानीपत रोड स्थित जेके गार्डन में भाजपा गोहाना जिला की संगठनात्मक बैठक में मंत्री
डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सन्त-महापुरुषों के चित्रों
पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों
पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की गईं।
डॉ अरविंद
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बीते एक
वर्ष में हर वर्ग के उत्थान हेतु ठोस कदम उठाए हैं। सुशासन, पारदर्शिता और गरीब वर्ग
के कल्याण पर केंद्रित योजनाओं ने जनता का भरोसा मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि
17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन का जन-जन को बेसब्री से इंतजार है।
भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में एजुकेशन
सिटी से केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर हरियाणा को बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने
कहा कि 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः हरियाणा आ रहे हैं, इसलिए प्रत्येक
कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दे। उन्होंने कहा
कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाया
जाए। उन्होंने बताया कि गोहाना और बरोदा से 10-10 हजार कार्यकर्ता व आमजन प्रधानमंत्री
को सुनने के लिए एजुकेशन सिटी, राई पहुंचेंगे।
भाजपा जिला प्रभारी डॉ किरण कलकल, भाजपा
जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, इंद्रजीत विरमानी, भलेराम
नरवाल, बलराम कौशिक, कृष्ण सैनी, महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, सन्दीप सैनी, डॉ
रमेश कश्यप, नरेन्द्र गहलावत, रणधीर लठवाल, रीना शर्मा, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, हवा सिंह
वर्मा, सूरजमल शर्मा, जगबीर जैन, शेर सिंह बेडवाल, भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना,
राजेश भावड, प्रदीप बड़वासनी, अरुण बड़ौक, प्रसन्नी देवी, कमलेश सैनी, नरेश देवी, विजय
पुलस्तस्य, बलवंत नागपाल, धुला राम आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
