
गर्लफ्रेंड के चलते पत्नी से विवाद आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के सुंदर नगर में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर
हत्या करने के मामले में पुलिस टीमें जांच में जुटी है। अभी हमलावरों का पता नहीं चल
पाया है। लगभग 45 वर्षीय मृतक राजेश मूलरूप से भिवानी जिले के नकीपुरा गांव का रहने
वाला था और पिछले लगभग पांच साल से हिसार में रहता था। सोमवार रात अज्ञात हमलावरों
ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश सुंदर नगर में ट्रांसपोर्ट का काम करता था, साथ
ही एक कनफेक्शनरी की दुकान चलाता था। वह उसी दुकान के पिछले हिस्से में रहता था। चर्चा
है कि गर्लफ्रेंड को लेकर राजेश का अपनी पत्नी मंजीत से विवाद चल रहा था, जो अपने बच्चों
के साथ हिसार के मिलगेट एरिया में रहती है। राजेश वर्तमान में एक अन्य महिला के साथ
रह रहा था। सोमवार रात को बाइक पर आए दो युवकों ने राजेश की छाती में गोली दाग दी, जिससे
वह वहीं ढ़ेर हो गया। घटना के समय पर वह सुंदर नगर में अपनी दुकान के बाहर खड़ा था।
मृतक राजेश के भाई संतो ने मंगलवार काे बताया कि रात में उसके पास एक फोन आया जिसमें बताया
था कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संतो ने बताया कि उसका भाई ट्रांसपोर्ट
का काम करता था। संतो के अनुसार उसके भाई का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। गोली की
आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके
पर पहुंची पुलिस की पांच टीमों ने तुरंत छानबीन शुरू की और घायल राजेश को नागरिक अस्पताल
पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर थाना एसआई रामचंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल
से साक्ष्य जुटाए हैं, जबकि सीआईए की टीम हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस सीसीटीवी
फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। जांच में सामने आया है कि राजेश ने दो दिन पहले
ही सोशल मीडिया पर रील डाली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विभिन्न टीमें
हमलावरों की तलाश में लगी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
