Haryana

पानीपत पुलिस ने चोरी के दो आरोपी पकड़े,एक दर्जन से अधिक वारदातें सुलझी

पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी

पानीपत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी दिन में घरों की रेकी करते थे और रात होते ही उन घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अब तक जिले में 15 से अधिक घरों में चोरी करना कबूल किया है।

मंगलवार को डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सन्नी गंगोहिया और दिलशाद के रूप में हुई है। ये दोनों ही दोस्त है और पानीपत के रहने वाले है। डीएसपी ने बताया कि सन्नी गंगोहिया पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने दोबारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।

चोरों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की गई। पुलिस ने बताया कि चोरी वाले घरों के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर दोनों की गतिविधियां स्पष्ट हुईं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों का पीछा किया गया और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी करने की बात स्वीकार की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top