
सोनीपत, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
उपायुक्त सुशील सारवान ने भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिलावासियों को शुभकामनाएं
देते हुए कहा कि उन्होंने समाज को समानता, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा का मार्ग दिखाया।
महर्षि वाल्मीकि ऐसे महान ऋषि थे जिन्होंने साधारण जीवन से आरंभ कर धर्म की उच्चतम
साधना प्राप्त की और रामायण जैसे आदिकाव्य के माध्यम से विश्व को सत्य, धर्म और मानवता
का संदेश दिया।
ककरोई
रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में मंगलवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
पहुंचे उपायुक्त ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने
कहा कि आज के समय में महर्षि वाल्मीकि द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता, सद्भाव और मानवता
के मूल्य पहले से अधिक प्रासंगिक हैं। उनके विचार हमें समतामूलक समाज की दिशा में कार्य
करने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने
कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा को अपने आचरण में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।
यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपायुक्त ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण
के माध्यम से यह बताया कि असत्य चाहे कितना भी बलवान हो, विजय सदैव सत्य की ही होती
है।
उन्होंने
कहा कि ऐसे आयोजन न केवल समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि
युवाओं को महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करते हैं। समाज
में समरसता, समानता और सौहार्द की भावना ही वास्तविक प्रगति का आधार है। उन्होंने आह्वान
किया कि हमें जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण
में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
