Haryana

पीपीपी मोड पर प्रदेश के अस्पतालों में लगेंगी एमआरआई मशीनें

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव स्पेशल हाई पॉवर्ड परचेज कमेटी की बैठक लेते हुए

-हाईपावर कमेटी की बैठक में 120 करोड़ की दवा खरीद को मंजूरी

चंडीगढ़, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन समेत कई तरह की मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रोगियों को लाभ मिलेगा। यह फैसला मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की अध्यक्षता में हुई स्पेशल हाई पॉवर्ड परचेज कमेटी की बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके चलते आज की बैठक में 120 करोड़ रुपये की लागत से दवाइयां तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि आज की बैठक में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर प्रदेश में 8 स्थानों पर एमआरआई मशीनें, 2 स्थानों पर सीटी स्कैन मशीनें और 604 स्थानों पर ईसीजी जांच के लिए निर्धारित दरों को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से 67 एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन खरीदे जाने के अनुबंध को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, ईएनटी रोगियों के लिए 22 नसल एंडोस्कोप लगभग 2 करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे। टीबी के मरीजों के परीक्षण के लिए करीब छह करोड़ की लागत से 40 ट्रूनेट मशीनें ली जाएंगी। वहीं, 15 पैथोडिटेक्ट मशीनों की खरीद लगभग 13 करोड़ रुपये में करने के अनुबंध को भी अंतिम रूप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top