CRIME

जांजगीर-चांपा : पामगढ़ पुलिस ने जुआ के दो मामलों में 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आज मंगलवार को पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोसीर में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपितों में मुकेश केशी (34 वर्ष ),नंदकुमार दिनकर (36 वर्ष) , प्रेम कुमार लहरे (31 वर्ष) , रोशन प्रसाद जांगडे (38 वर्ष)सभी निवासी निवासी कोसीर थाना पामगढ तथा मनोज कुमार बंजारे (38 वर्ष) निवासी डोंगाकोहरौद, प्रकाश बांधी ( 52 वर्ष) निवासी जेवरा थाना मुलमुला

, अजय कुमार लहरे (32 वर्ष) निवासी ढाबाडीह (कोसीर), अमित कुमार दिनकर (25 वर्ष) निवासी बोहारडीह थाना पचपेडी

और राजेश दिनकर (42 वर्ष )निवासी कोसीर थाना पामगढ शामिल हैं।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. राघवेन्द्र, श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, लखेश्वर पाटले विश्वजीत आदिले एवं सैनिक अनिल दिनकर एवं थाना पामगढ स्टाफ का योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top