हुगली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में सुगंधा मोड़ के पास दिल्ली रोड से सटे पुराना पोखर इलाके में मंगलवार सुबह एक मारुति कार ने एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टोटो पलट गया और दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में टोटो में सवार तीन महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि टोटो चालक मनोज के सिर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। घायल टोटो चालक मनोज हुगली के पोलबा इलाके के बिहारीपल्ली गांव के निवासी हैं।
परिवार के अनुसार, वे पहले मुंबई में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करते थे और करीब डेढ़ साल पहले गांव से लौटकर टोटो चलाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे। पुलिस ने मारुति कार के चालक को हिरासत में ले लिया है। मारुति में सवार एक महिला यात्री सुरक्षित बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को खाली कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
