
राजगढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम खरेटिया में मंगलवार दोपहर घर के समीप लगी इलेक्ट्रिक मशीन से चारा काटने के दौरान 30 वर्षीय महिला करंट की चपेट में आ गई, उसे बचाने के प्रयास में ससुर को भी करंट लग गया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खरेटिया निवासी 30 वर्षीय राधाबाई पत्नी रामबाबू दांगी घर के समीप लगी इलेक्ट्रिक मशीन से चारा काट रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, चिल्लाने पर पास में ही खड़े ससुर रामसिंह (55) पुत्र राधाकृष्ण दांगी ने उसे हाथ पकड़कर बचाने का प्रयास किया तो उसको भी करंट लग गया। बेसुध हालत में परिजन दोनों को ब्यावरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों के साथ रिश्तेदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे रामबाबू दांगी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
