Chhattisgarh

धमतरी:शासन की योजनाओं का किया जाए प्रभावी क्रियान्वयन : कलेक्टर

बैठक को संबोधित करते हुए धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में सात अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयावधि, जनदर्शन और विभिन्न विभागीय पोर्टलों में की जा रही प्रविष्टियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, पीएम पोर्टल और जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग निराकृत आवेदनों की जानकारी समय पर पोर्टल में दर्ज करें और जिन विभागों की एंट्री या आंकड़ों में त्रुटि है, वे तत्काल सुधार करें ताकि शासन स्तर पर जिले की स्थिति सटीक रूप से प्रदर्शित हो सके। कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत जिले के प्रत्येक स्कूल की ग्रेडिंग और रैंकिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को दो-दो विद्यालयों का प्रभार सौंपा जाएगा, ताकि सतत मॉनिटरिंग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले के जिन कर्मचारियों और नागरिकों के निजी आवास हैं, वे इस योजना का लाभ लेकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में योगदान दें।बैठक में कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा और राजस्व विभागों की पोर्टल एंट्री एवं गतिविधियों की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग शासन के पोर्टलों में निर्धारित पैरामीटर के अनुसार सटीक और अद्यतन प्रविष्टियां दर्ज करें ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top