Assam

असमः 30 लाख रुपये से अधिक कीमत की प्रतिबंधित कफ़ सिरप बरामद, एक व्यक्ति गिरफ़्तार

असमः श्रीभूमि जिलांतर्गत असम-त्रिपुरा सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार ट्रक चालक

श्रीभूमि (असम), 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण असम के श्रीभूमि ज़िलांतर्गत बजरीछोड़ा थाना क्षेत्र के असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर चुराईबाड़ी निगरानी चौकी की पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में नशीला ‘एस्कॉफ़’ ब्रांड का कफ़ सिरप बरामद किया है। बरामद सिरप की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक के चालक, बिहार के मोतिहारी निवासी, 50 वर्षीय मोहम्मद रईस पुत्र गुल मोहम्मद को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल ईस्ट इंडिया कंपनी के ट्रक (एएस- 01ईसी-0528) को भी ज़ब्त कर लिया गया है।

असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चुराईबाड़ी (असम) पुलिस चौकी के प्रभारी प्रणब मिली ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोलकाता से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जा रहे एक 12 पहिया ट्रक चेकिंग गेट पर पहुंचा। ट्रक में ईस्ट इंडिया कंपनी का सामान लदा हुआ था।

जांच के क्रम में पुलिस कर्मियों ने कपड़ों के एक बंडल में छिपाए गए 12 इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफार्मर के डिब्बों से नशीली ‘एस्कॉफ़’ ब्रांड की कफ सिरप की तीन हज़ार (3,000) शीशियां बरामद कीं। पुलिस अधिकारी प्रणब मिली ने बताया कि बरामद कफ सिरप की कीमत काले बाज़ार में 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

चौकी प्रभारी प्रणब मिली ने बताया कि पूछताछ के दौरान दिए गए कबूलनामे के आधार पर ट्रक चालक मोहम्मद रईस के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को श्रीभूमि न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top