Uttrakhand

(संशोधित) पौड़ी में बुधवार को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेएण्डाजॉल दवाई

पौड़ी गढ़वाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से जनपद में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1924 सरकारी स्कूलों 364, निजी विद्यालयों 1857 आंगनब़ाड़ी व 38 व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवायी एल्बेएण्डाजॉल खिलाई जाएगी। छूट गये बच्चों को 15 अक्टूबर को मॉप अपडे दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 148364 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवायी खिलायी जानी है, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के िलए विकासखण्ड स्तर पर दवा वितरण के साथ ही ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल प्रबन्धन आगंनबाडी व आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी की जा चुकी हैं। बच्चों के पेट में उत्पन्न होने वाले कृमि को मारना आवश्यक है। एलबेंडाजॅाल की दवाई पूर्ण रुप से सुरक्षित है। बताया कि प्रत्येक 6 माह में विभाग की ओर से बच्चों को यह दवाई खिलाई जा रही है। उनके ओर से सभी अभिभावकों से अपील करते हुये कहा गया कि, बच्चों को लेकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं अपने बच्चों को स्वस्थ एवं कृमि से मुक्त रखने के िलए एल्बेंडाजॉल की दवाई अवश्य खिलाएं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top