Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय सभा के सदस्य बने अधिवक्ता सुमित

अधिवक्ता सुमित बजाज।

नैनीताल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय सभा के सदस्य पद पर नगर के अधिवक्ता सुमित बजाज को निर्वाचित किया है।

कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि विवि सभा के निर्वाचन के लिए डॉ. बीएस जीना की ओर से भरे गए नामांकन पत्र में दिए गए गलत शपथ पत्र के आधार पर उनका निर्वाचन निरस्त किया गया है। साथ ही विवि अधिनियम एवं परिनियमावली के प्रावधानों के तहत कुलपति प्रो. डीएस रावत के अनुमोदन के बाद अधिवक्ता बजाज को सदस्य के रूप में निर्वाचित किया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top