Delhi

दिल्ली सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित करेगी एकता पदयात्रा

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पत्रकार वार्ता में।

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होकर नेशनल वॉर मेमोरियल तक जाएगी। इसमें लगभग पांच हजार प्रतिभागी भाग लेंगे।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी में भव्य राष्ट्रीय एकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर केंद्र सरकार और युवा एवं खेल मंत्रालय के आह्वान पर दिल्ली में अनेक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l दो माह चलने वाले इस अभियान का मुख्य संदेश एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, एकजुट भारत, विकसित भारत के साथ-साथ युवाओं में राष्ट्रीय एकता, नशामुक्त जीवन, स्वच्छ यमुना का संदेश फैलाना है। सरदार पटेल की यह 150वीं जयंती, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकता की वह भावना जगाएगी जिसकी कल्पना उन्होंने स्वयं की थी।

शिक्षा मंत्री सूद ने बताया कि अभियान की शुरुआत दिल्ली के 15 शैक्षिक जिलों से 150 विद्यार्थियों द्वारा यमुना नदी से जल संग्रह के साथ होगी। यह पवित्र जल देश की 25 प्रमुख नदियों तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर की झेलम और हैदराबाद की मूसी नदी भी शामिल हैं। इन नदियों के जल से 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पटेल चौक स्थित सरदार पटेल प्रतिमा का अभिषेक करेंगी और ‘राष्ट्रीय एकता का जल संकल्प’ लेंगी। इस पूरी यात्रा पर आधारित एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी, जिसका प्रदर्शन मुख्य समारोह में होगा। यह पहल कश्मीर से कन्याकुमारी तक सरदार पटेल की एकता की कल्पना को साकार करने का प्रतीक बनेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 31 अक्टूबर को दिल्ली के 11 रेवेन्यू जिलों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो पटेल चौक से प्रारंभ होकर नेशनल वॉर मेमोरियल तक जाएगी। इसमें लगभग पांच हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली के 10 जिलों में 15-15 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी, जो मिलकर कुल 150 किलोमीटर लंबा अभियान बनाएंगी। इन पदयात्राओं का नेतृत्व दिल्ली के सांसद, मंत्री, विधायक, पद्म पुरस्कार विजेता और अन्य प्रमुख हस्तियां करेंगी।

सूद ने बताया कि 1 नवंबर जो दिल्ली सहित नौ राज्यों का स्थापना दिवस है उस दिन लाल किले पर एक भारत श्रेष्ठ भारत – आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रोजेक्शन मैपिंग शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों की संस्कृति, खानपान और आत्मनिर्भरता की झलक प्रदर्शित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समारोह में केंद्र सरकार की संस्था माई भारत के अंतर्गत दिल्ली के 15 शैक्षिक जिलों में एक भारत श्रेष्ठ भारत – आत्मनिर्भर भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर संविधान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से आरंभ होगी, जिसमें देशभर के चयनित प्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी और माई भारत के युवा शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया युवाओं को संबोधित करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 नवम्बर को दिल्ली स्थापना दिवस “मेरी दिल्ली, मेरा देश” थीम पर मनाया जाएगा जिसमें प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइट एंड साउंड शो तथा भोजन उत्सव आयोजित किए जाएंगे। सूद ने यह भी कहा कि सरदार @150 अभियान, भारत के महान एकीकरणकर्ता सरदार पटेल को श्रद्धांजलि ही नहीं बल्कि भारत के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा का आह्वान है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top