Bihar

बाढ़ से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

सड़क जाम करते बाढ पीड़ित

-एनएच 527डी किया जाम, महिलाओं ने उठाई नाव व अन्य सुविधा की मांग

पूर्वी चंपारण,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुगौली थाना क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के चिलझपटी के पास बाढ़ से परेशान लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को मंगलवार को तकरीबन एक घंटे तक जाम कर दिया।

पीड़ितो का आरोप है,कि उनके घर की ओर जाने वाली सड़क व घर में सिकरहना नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है।जिससे उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है।मुख्यालय आने-जाने वाले सड़क पर बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन बाधित हो गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया।

ग्रामीण महिलाओं ने चार पहिया वाहनों सहित बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी।जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही सुगौली थाना की पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। साथ हीं आश्वस्त किया कि जल्द हीं नाव की व्यवस्था करा दी जायेगी।महिलाओं का कहना था कि जब तक प्रशासन उनके लिए नाव की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो हमलोग और विरोध करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top