
नैनीताल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्य प्राणी सप्ताह -2025 के छठे दिन नैनीताल प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर में निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार के निर्देशन में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर प्राणी उद्यान में मौजूद वन्यजीवों की तरह मेकअप व वस्त्र सज्जा कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों को “प्राणी उद्यान के वन्यजीव” विषय दिया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 80 नन्हे विद्यार्थियों ने वन्य प्राणियों की वेशभूषा धारण कर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
इस अवसर पर नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 120 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान का निःशुल्क भ्रमण भी कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रावत ने किया।
कार्यक्रम में प्राणी उद्यान की उप निदेशक स्वाति, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, वन दरोगा जगदीश कोरंगा, वन आरक्षी नितिन मुकेश, फार्मासिस्ट विक्रम मेहरा व आनंद सिंह सहित प्राणी उद्यान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
