
जौनपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बदलापुर थानान्तर्गत तैनात सिपाही की ड्यूटी के दौरान मंगलवार को हार्टअटैक से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लल्लन प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। जौनपुर पुलिस परिवार ने सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की । पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ. कौस्तुभ व पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मृतक लल्लनप्रसाद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी व मौन धारण कर सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त कर शव को कंधा भी दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
