Uttar Pradesh

डीसीएम की टक्कर से व्यापारी की मौत

घटना स्थल के बाहर मौजूद परिजन

उरई, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झांसी-कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय व्यापारी रामलाल की मौत हो गई। वह बकरियों से भरी डीसीएम की छत पर बैठकर मैसूर जा रहा था, पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामलाल सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि, मृतक की पहचान रामलाल के रूप में हुई है। जो कानपुर देहात जिले के थाना देवराहट अंतर्गत ग्राम रसूलपुर भलार के निवासी थे। रामलाल बकरियों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। मंगलवार को मैसूर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ।

पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाली डीसीएम का चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top