Jammu & Kashmir

भारी बारिश के कारण जम्मू में रेलवे सेवाओं का चरणबद्ध संचालन रद्द

जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

भारी बारिश के कारण जम्मू में नॉर्दर्न रेलवे ने ट्रेन सेवाओं के चरणबद्ध पुनः संचालन को रद्द कर दिया है। पांचवें चरण में कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन शुरू होना था जो अब स्थगित कर दिया गया है। प्रमुख ट्रेनों की नई तिथियां हैं: जम्मू तवी–नई दिल्ली 16 अक्टूबर, जम्मू तवी–पुणे 17 अक्टूबर, जम्मू तवी–टाटानगर 18 अक्टूबर और जम्मू तवी–नांदेड़ 19 अक्टूबर। कुछ ट्रेनों को ट्रैक और पुलों की मरम्मत के चलते शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले भारतीय रेलवे की वेबसाइट या रेल मदद (139) से ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top