
गुवाहाटी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका ने राइजर दल प्रमुख अखिल गोगोई द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर लगाए गए आरोपों को निराधार और मनगढ़ंत बताया है।
अखिल गोगोई ने आरोप लगाया था कि नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के हर विभाग को श्यामकानु महंत को 30-30 लाख रुपये देने का निर्देश दिया था। ज्ञात हो कि श्यामकानु महंत असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में आरोपित हैं। फिलहाल महंत सीबीआई की 14 दिनों की रिमांड पर हैं।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री हजारिका ने आज सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “अखिल गोगोई, क्या आप मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस कथित निर्देश की कोई प्रति दिखा सकते हैं? और क्या आप यह भी साबित कर सकते हैं कि किन-किन विभागों ने 30 लाख रुपये का भुगतान किया है?”
उन्होंने कहा कि अखिल गोगोई जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर भ्रामक बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हजारिका ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “बिना सबूत के बयानबाजी करने के बजाय तथ्य और प्रमाण के साथ बात करें। आप कहते हैं कि आप दुखी हैं, तो फिर इतनी घटिया राजनीति करने का समय आपको कैसे मिल जाता है?”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
