WORLD

जेन जी समूह की चेतावनी को देखते हुए पीएमओ से लेकर पुलिस मुख्यालय तक की सुरक्षा बढ़ी

काठमांडू का जिला पुलिस मुख्यालय

काठमांडू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जेन जी समूह द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभियान शुरू करने चेतावनी और मांग पूूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की आशंकाओं को देखते हुए तमाम प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया के जरिए केपी ओली और लेखक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बीती रात हामी नेपाली समूह के जेन जी अभियंता गृह मंत्रालय पहुंचे और यह मांग दोहराई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ओली और लेखक को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी गई।

जेन जी समूह की चेतावनी के बाद से पुलिस मुख्यालय और सभी पुलिस दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। काठमांडू वैली के पुलिस प्रमुख एआईजी दान बहादुर कार्की ने बताया कि आज सुबह से प्रधानमंत्री निवास, सिंह दरबार, एंटी करप्सन व्यूरो, राष्ट्रपति भवन जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी पुलिस बीट को खाली कर पुलिस वालों को डीएसपी और उसके ऊपर के अधिकारी के मातहत रखा गया है। कार्की ने बताया कि पिछली बार की घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top