
देहरादून, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की जनजागरण रथ यात्रा सोमवार को सतपुली पहुंची। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस शुरू से इस योजना के विरुद्ध रही है।धस्माना ने कहा कि फौज में नियमित भर्ती होने वाला सेना का एक सिपाही कड़ी मेहनत व पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जितने समय में युद्ध करने योग्य पूर्ण सैनिक बनता है उतने में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाला अग्निवीर चार साल की सेवा करके सेवा निवृत हो जाता है। दुनिया में भारतीय सैन्य बलों की युद्ध क्षमता व युद्ध कौशल अद्वितीय है लेकिन अग्निपथ योजना लागू होने से निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम हमारी सेना की युद्ध क्षमताओं पर पड़ेंगे।विभाग के उपाध्यक्ष गोपाल गड़िया ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जनजागरण रथ यात्रा को चार चरणों में प्रदेश के गढ़वाल कुमाऊं व तराई के सभी जनपदों में ले जाया जाएगा।सभा की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि पौड़ी जनपद में पूर्व सैनिकों को लामबंद कर अग्निपथ योजना के दुष्परिणामों को समझाना होगा।
—————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
