Haryana

फरीदाबाद निगम महिलाओं व दिव्यांगों के लिए बनाएगा पिंक शौचाल्य

निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा।

कमिश्नर बोले-मौके पर जाकर स्थान का मुआयना करेंगे

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद में नगर निगम अब हर डिवीजन जोन में आधुनिक ‘एस्पिरेशनल और पिंक’ टॉयलेट बनाएगा। इसको लेकर निगम ने लोगों से स्थानों के चयन के लिए सुझाव मांगे है,ताकि जरूरत के अनुसार सही स्थानों पर इन शौचालय को बनाया जा सके। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने मंगलवार काे बताया कि, निगम प्रत्येक डिवीजन जोन में 5 से 6 सीटर आधुनिक टॉयलेट का निर्माण करेगा। इन शौचालयों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक हों, जिसमें दिव्यांग के लिए सुविधा हो और महिलाओं के लिए (पिंक टॉयलेट) तथा आमजन को उपयोगी सेवाएं प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों से इसको लेकर उन्होंने सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि इन शौचालयों के निर्माण के बाद रख-रखाव को लेकर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा शहर में जो शौचालय बने हुए हैं, उनका फिर से नवीनीकरण किया जाएगा। इसको लेकर विभाग तैयारी करने में लगा हुआ है। इनके बनने से आम जनता को सुविधाएं मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत इनका निर्माण किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि इसके पीछे का मकसद दिव्यांगजनों और महिलाओं को शहर के हर हिस्से में सुविधा देना है। शहर के प्रमुख बाजारों को इनके निर्माण के लिए चुन लिया गया है। लोगों के जो सुझाव आएंगे, जिसके बाद अधिकारी मौके पर जाकर स्थान का मुआयना करेंगे। ताकि जहां भी ये टॉयलेट बने आम जनता की पहुंच में हो।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top